विकास कुमार जी के द्वारा चलाया जा रहा पर्यावरण संरक्षण गतिविधि

बिहार / मधुबनी 


*द्वारा पर्यावरण -वन एवं जीव सृष्टि के संरक्षण हेतु 29 अगस्त 2021 को पूरे भारत में प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक प्रकृति वन्दन का कार्यक्रम आयोजित होगा नीचे दिए गए link पर click करके आप अपना Registration करे*


*Link - https://bit.ly/3lhIkBi*


*कृपया Registration के बाद संकल्प पत्र Download करना न भूले*


*प्रकृति वन्दन में आपको अपने परिवार के साथ अपने घर पर ही किसी भी वृक्ष अथवा गमले में लगे पौधे का वन्दन करना है और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेना है*



*नोट:-* इसमें जिला में मधुबनी और आवास में झंझारपुर डालना है।


 *साथ ही आगामी 29 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक हम सबको प्रकृति की पूजा करना है और 30 सेकंड का मिनिमम वीडियो रिकॉर्ड कर उस वीडियो में प्रकृति की पूजा करते हुए समाज को, देश को प्रकृति के बारे में बताना है, उसके महत्व को बताना है। फिर उस वीडियो को आप सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट कर दें। साथ ही हमें भी वो वीडियो भेजें। प्रकृति में आप वृक्ष, जीव, जंतु, गौ माता आदि की पूजन कर सकते हैं।


 *कृपया इसे निश्चित रूप से करें।सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कर अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड करें।*


       विकाश कुमार

जिला पंजीयन


प्रभारी, झंझारपुर

Post a Comment

Previous Post Next Post